गोल्डन आय न्यूज नेटवर्क
था कि 18 मार्च को गाना रिलीज होगा. अब आखिरकार भाईजान ने फैंस को इस नए गाने
की सौगात दे दी है. इस गाने में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. डांस
फ्लोर पर दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस गाने में खूब जच रही है.
एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब जल्द ही वेब सीरीज 'कन्नेडा' में नजर आने वाले हैं. इससे पहले
उन्होंने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वो ऐसे बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखते हैं जहां
उन्हें फाइनेंशियल सिक्योरिटी के बारे में सोचना न पड़े. एक्टर ने बताया कि उन्हें इसे लेकर फिक्र
होती है. ऐसे में वो खराब या अधूरे किरदारों के लिए भी राजी हो जाते हैं. ‘कन्नेडा’ वेब सीरीज
में मोहम्मद जीशान अय्यूब एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. हालांकि उनका
जम्मू कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर है. ऐसे में उस इलाके में शराब और नॉन वेज
खाने पर प्रतिबंध है. इस रोक के बावजूद आरोप है कि ओरी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां एक
होटल में शराब पी. अब इस मामले में कटरा होटल एंड रेस्टोरेंट असोसिएशन के प्रेजिडेंट राकेश
वजीर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कटरा बड़ी धार्मिक जगह है और कटरा में शराब और
मीट का सेवन मना है. हमारे यहां जो चीज़ें बैन नहीं हैं. वो लहसुन और प्याज हैं. मगर हम लोग
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा 'किंगडम' के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का
टीजर सामने आ चुका है. टीजर देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. लोगों का ऐसा कहना है कि ये
फिल्म 2000 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. फिल्म को तुलुगु सिनेमा के डायरेक्टर गौतम
तिन्नानुरी बना रहे हैं. टीजर वीडियो सामने आ चुका है, जिसे खुद विजय ने सोशल मीडिया पर