<span;>Bollywood News Today | Kiara Advani | Alia Bhatt | Shraddha Kapoor | Chhaava | 28th Feb 2025 | 8 Am
<span;>सनम तेरी कसम एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटकर धमाल मचा रही है! फिल्म री-रिलीज़ हुई के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिज़नेस कर रही है और इसके स्टार्स, हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन, फिर से चर्चा में आ गए। अब खबर है कि इसके पार्ट 2 में मावरा की जगह श्रद्धा कपूर दिख सकती हैं! इस पर मावरा का भी शानदार रिएक्शन सामने आया ही, उन्होंने कहा, “अगर श्रद्धा इस फिल्म में होती हैं, तो ये ज़रूर ब्लॉकबस्टर होगी!”
अक्षय कुमार अब साउथ सिनेमा में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं! उनकी पहली साउथ फिल्म कन्नप्पा में वह भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे, जबकि प्रभास रुद्र की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें सभी सितारों की झलक दिख रही है। मोहन बाबू के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म एक भक्त की कहानी पर आधारित है। कन्नप्पा 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी, जबकि इसका टीजर 1 मार्च को आएगा!