गोल्डन आय न्यूज नेटवर्क
रियर की शुरुआत की थी और आज वह फिल्मी दुनिया के दिग्गजों को पीछे छोड़ चुका है. हम बात कर रहे हैं चीनी फिल्म निर्माता वांग चांगटियन की,
हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने मंडी में एक पॉलिटिकल इवेंट अटेंड किया. इस दौरान उन्होंने अपने मनाली के घर पर आए बिजली के बिल को लेकर शॉकिंग खुलासा किया. अभिनेत्री और मंडी की सांसद कंगना ने हाल ही में ये खुलासा किया कि उनके मनाली वाले घर में इस महीने एक लाख के आसपास का बिल आया है. जिसमे वह रहती भी नहीं हैं.
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के ठीक दो महीने बाद अपूर्वा मखीजा ने पहला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैरेक्टर शेमिंग से लेकर रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियों के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. अब पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस स्टोरी में उन्होंने अपूर्वा मुखीजा के करीबी दोस्त सूफी मोतीवाला का एक वीडियो पोस्ट साझा किया है. इस वीडियो में सूफी ने अपूर्वा पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधा है.
डायरेक्टर हंसल मेहता और एक्टर सैफ अली खान जल्द ही एक थ्रिलर फिल्म में साथ नजर आएंगे. ये फिल्म नीलांजना एस रॉय के चर्चित नावेल ‘ब्लैक रिवर’ पर आधारित होगी. खबरों के मुताबिक, इस मर्डर मिस्ट्री की एडेप्टेशन राइट्स खुद सैफ अली खान ने हासिल की हैं. वह इस फिल्म में एक्टिंग करेंगे और हंसल मेहता की प्रोडक्शन कंपनी ट्रू स्टोरी फिल्म्स के साथ इसे को-प्रोड्यूस भी करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है.
कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. 28 फरवरी को उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. अब जल्द ही एक्ट्रेस मेगा फैशन इवेंट मेट गाला में डेब्यू करने जा रही हैं. पिछले साल उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था, जहां वह रेड सी फिल्म फाउंडेशन की तरफ से कान्स के गाला डिनर में शामिल हुई थीं. इस बार मेट गाला 2025, 6 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाएगा.
हाल ही में खबर आई थी कि साउथ सुपरस्टार और आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम Pawan Kalyan के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक इमारत में लगी आग की चपेट में आ गए थे. इस हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए थे. अब पवन कल्याण ने बेटे की सेहत को लेकर अपडेट दिया है और बताया कि घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर हिम्मत दी साथ ही हरसंभव मदद देने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा,
मंगलवार को एक्स पर एक कैजुअल बातचीत के दौरान एक फैन ने परेश रावल से फिल्म की रिलीज को लेकर सवाल पूछ लिया. अभिनेता ने भी बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “जल्द ही! अगले मानसून से पहले!” अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि फिल्म 2026 की पहली छमाही में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. तीसरे पार्ट का निर्देशन खुद कॉमेडी के ओजी मास्टर प्रियदर्शन करने जा रहे हैं,
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को पुष्पा 2 के मेकर्स ने ही प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के लिए करीब 20 करोड़ रुपए चार्ज किए थे, लेकिन फिल्म जाट के लिए उन्होंने अपनी फीस दोगुनी कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक सनी ने गोपीचंद मालिनेनी से ‘जाट’ के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी शाहरुख खान और काजोल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. डीडीएलजे अब लीसेस्टर स्क्वायर लंदन में स्थापित होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी, जिससे जुड़ा स्टैच्यू यहां लगेगा. शाहरुख और काजोल का फिल्म के एक सीन का स्टैच्यू ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में लगेगा. इसकी घोषणा हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस ने की.