गोल्डन आय न्यूज नेटवर्क
OTT की दुनिया में एक नई वेब सीरीज आ रही है ‘मिस्त्री’, जो असल में तो एक जासूस की कहानी है. लेकिन इसमें रोमांच के साथ ही हंसी के फव्वारे भी हैं. सीरीज में राम कपूर लीड रोल में हैं. उनके साथ मोना सिंह भी हैं. जानिए कब और कहां होगी रिलीज. वही अब ‘मिस्त्री’ का टीजर रिलीज हो गया है और यह वाकई में मजेदार है. राम कपूर और मोना सिंह की यह वेब सीरीज अगले महीने 27 June से ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पर स्ट्रीम होगी.
कलर्स चैनल पर एक नया शो शुरू होने वाला है. इसका नाम है- ‘पति, पत्नी और पंगा’. इस नॉन-फिक्शन रिएलिटी शो में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान नजर आएंगी. वो भी बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ. गुरमीत चौधरी और उनकी वाइफ देबिना बनर्जी भी इसका हिस्सा होंगे. इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि ये शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को रिप्लेस करेगा. और ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो को भी हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है.
मलयालम एक्शन थ्रिलर ‘मार्को’ के लिए फेमस एक्टर Unni Mukundan मुश्किलों में घिर गए हैं. उनके एक्स मैनेजर विपिन कुमार ने कथित तौर पर उनपर फिजिकली और वर्बली दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अस्पताल में अपना इलाज कराने के बाद विपिन ने कोच्चि में इन्फो पार्क पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, विपिन कुमार ने दावा किया कि Unni Mukundan ने उनके साथ मारपीट की. उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. उनके मुंबई स्थित घर में कथित तौर पर एक अनजान महिला घुस गई. अनजान महिला की पहचान 47 वर्षीय गजाला झकारिया सिद्दीकी के रूप में की गई है. आदित्य रॉय कपूर की नौकरानी ने खास पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. पूछताछ के दौरान महिला ने दावा किया है कि वह एक्टर को एक गिफ्ट देना चाहती थी. बाद में वह सवालों को टालने लगी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
अर्जुन कपूर ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो सभी को सेल्फिश बता रहे हैं. अर्जुन कपूर ने पोस्ट में लिखा हैं, ‘एक रिमाइंडर, हमेशा याद रखें कि इस दुनिया में हर कोई आखिर में स्वार्थी है. ये सही या गलत नहीं है, ये सिर्फ इतना है कि लोग आखिर में कैसे होते हैं… हम सभी के डीएनए में ये अंश होता है, ये इस बारे में है कि इसे कौन दिखाता है और कब!’